अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर जिला शिक्षाधिकारी से की मुलाकात
उत्तरकाशी- अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर बुधवार को राजकीय शिक्षक संघ उत्तरकाशी के पदाधिकारियों मुख्य शिक्षा अधिकारी नरेश शर्मा के साथ की एक आवश्यक बैठक हुई जिसमें जनपद के समस्त शिक्षक -शिक्षिकाओं के विभिन्न समस्याओं के निस्तारण हेतु बिंदुवार सभी विषयों पर चर्चा हुई जिसमें शिक्षकों ने बताया कि विभिन्न विद्यालयों से शिक्षक शिक्षिकाओं के विभिन्न प्रकरण चयन प्रोन्नत, शैक्षिक अभिवृत्ति ,GPF प्रकरण यात्रा भत्ता चिकित्सा प्रतिपूर्ति आदि समस्त प्रकार के प्रकरणों का समय बाद निस्तारण हेतु पंजिका बनाकर समय सारणी बनाई जाए एवं जनपद के शिक्षकों के परिषदीय परीक्षा 2020-21 के देयक पारिश्रमिक पावना मूल्यांकन पारिश्रमिक प्रयोगात्मक परीक्षक के यात्रा देयक आदि पर कोषाधिकारी उत्तरकाशी द्वारा लगाई गई आपत्ति का शीघ्र निस्तारण कर सच में भुगतान किया जा, परिषदीय परीक्षा 2021-22 को दृष्टिगत चिन्यालीसौड़ विकासखंड का उप संकलन केंद्र रा0इ0का चिन्यालीसौड़ एवं मोरी विकासखंड का उप संकलन केंद्र रा0इ0का मोरी को बनाया जाए। साथ ही उन्होंने परिषदीय परीक्षा 2021-22 की उत्तर पुस्तिका एवं प्रश्न पत्रों का आवंटन विकासखंड मोरी ,पुरोला, नौगांव का संकलन केंद्र बड़कोट से किया जाए एवं विकास खंड डुंडा, भटवाडी, चिन्यालीसौड़ का आवंटन राईका उत्तरकाशी से किया जाए।उक्त समस्याओं के शीघ्र समाधान हेतु मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा संगठन को आश्वस्त किया गया एवं जनपद के शिक्षकों के विभिन्न समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु संगठन की बैठक प्रत्येक माह के अंतिम कार्य दिवस को आहूत की जाएगी। अ मौके पर अध्यक्ष राकेश चंद रमोला, मंत्री धीरेन्द्र भंडारी ,बीरेंद्र नौटियाल ब्लॉक अध्यक्ष भटवाड़ी,दिवाकर पैन्यूली ब्लॉक अध्यक्ष डुंडा अवतार सिंह चौहान ब्लॉक अध्यक्ष नौगांव, उत्तम नेगी कोषाध्यक्ष, साधना जोशी संगठन मंत्री, मनोज परमार मीडिया प्रभारी आदि उपस्थित रहे।