गंगोत्री क्षेत्र के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने भाजपा में सम्मिलित होने के उपरांत सबसे पहले टिहरी लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की महिला प्रत्याशी महारानी राज्यलक्ष्मी शाह से शिष्टचार भेंट की।
उन्होंने गंगाजली व पुष्पगुच्छ भेंट कर आगामी लोकसभा चुनाव 2024 हेतु टिहरी लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी बनाये जाने पर उनकी जीत की अग्रिम शुभकामनाएँ दी। किस तरह से चुनाव में बोट प्रतिशत बढ़ाया जाए उस पर चर्चा की गई । इस अवसर पर उनके साथ पूर्व जिलाध्यक्ष देहरादून ज्योति सजवाण जी, व हंस फाउंडेशन के प्रदीप राणा जी मौजूद रहे।