देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए होरावाला संजीवनी रिजॉर्ट में एएचटीयू और एएनटीएफ सहसपुर थाना पुलिस ने छापा मारा। 14 लड़कियों को पुलिस ने पकड़ा, जिनमें से 5 लड़कियों को अनैतिक देह व्यापार के मामले में गिरफ्तार किया गया है।
गुप्त सूत्रों से पुलिस को देर शाम देहरादून के तिलवारी रोड होरावाला संजीवनी रिजॉर्ट में चल रहे अनैतिक देह व्यापार धंधे की सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस टीम मौके के लिए रवाना हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कई लोगों को हिरासत में लिया।
पुलिस के मुताबिक एनडीपीएस और एक्साइज एक्ट के तहत आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।सहसपुर थाना पुलिस के मुताबिक छानबीन में आपत्तिजनक सामग्री भी मिली । पुलिस मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।