स्टे्ट प्रेस क्लब उत्तराखंड के प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त होने के बाद उत्त्तरकाशी पहुँचने पर वरिष्ठ पत्रकार सुनील थपलियाल का प्रेस क्लब उत्त्तरकाशी के पदाधिकारियों व सदस्यों ने भव्य स्वागत किया।
स्टे्ट प्रेस क्लब उत्तराखंड के चुनाव में उत्त्तरकाशी से वरिष्ठ पत्रकार सुनील थपलियाल को प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया जिसकी जनपद के सभी पत्रकारों ने खुशी जाहिर करते हुए उनका उत्त्तरकाशी पहुँचने पर फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया।
इस कार्यक्रम के दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष थपलियाल ने कहा कि पत्रकार हित मे स्टे्ट प्रेस क्लब काम कर रहा है। राज्य के सभी पत्रकार स्टेट प्रेस क्लब से जुड़ रहे है। हर श्रमजीवी पत्रकार के उथान करना, उनके हितों के लिए कार्य किया जायेगा। उन्होंने जनपद के सभी पत्रकारों का आभार जताया।
सरंक्षक डॉ राम चन्द्र उनियाल ने कहा कि स्टेट प्रेस क्लब का बनाया जाना पत्रकारों उथान करने के लिए मील का पत्थर साबित होगा। प्रेस क्लब अध्यक्ष चिरंजीव सेमवाल ने कहा कि सभी पत्रकारों को संगठित होकर कार्य करना होगा। उन्होंने उत्त्तरकाशी को स्टेट में प्रतिनिधत्व मिलने पर आभार जताया।
इस मौके पर डॉ रामचन्द्र उनियाल, चिरंजीव सेमवाल, सुनील थपलियाल, सुरेंद्र नौटियाल, बलबीर परमार, भगवती रतूड़ी,अरविंद थपलियाल, केदार सिंह, कृष्णा सहित दर्जनों पत्रकार मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन महामन्त्री दिग्वीर बिष्ट ने किया।