उत्तरकाशी। जिला मुख्यालय के नजदीक कोटी-बोंगा रोड पर स्थित प्राचीन सिद्धपीठ मां कुटेटी मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा पूजन कार्य संपन्न हुआ। प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर भक्तों की कुटेटी मंदिर में भीड़ रही। इस मौके पर विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया।
शनिवार को नव निर्मित कुटेटी मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पूजन कार्यक्रम में गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान भी शामिल हुए। मंदिर के श्रवण मिश्रा और शिव प्रकाश मिश्रा ने बताया कि इस स्थान पर सिद्धपीठ कुटेटी के पुराने अवशेष मिले थे।
जिस कारण भव्य मंदिर निर्मित कर माता की नियमित पूजा अर्चना की जाती है। मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पर विशाल भंडारे में भक्तों की भारी भीड़ रही। लोगों ने मां का आशीर्वाद लेकर सुख समृद्धि की कामना की। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष केसर सिंह पंवार, क्षेत्र पंचायत कुशाल सिंह गुसांई, प्रधान कोटि कोटियाल गांव कविता भट्ट, राखी राणा, श्रीकृष्णा पंवार, महिमा नन्द सेमवाल, दिवाकर भट्ट, आचार्य हरीश गौड़, गिरीश भट्ट, भाजपा पूर्व महामंत्री विजय बहदूर रावत , मंदिर के मुख्य पुजारी दुर्गा मिश्रा आदि थे।