वन विभाग ने प्रभावित परिवार को दी फौरी मदद ,प्रमुख ने भी दिखाई दरियादिली।
बीते रोज गुलदार का निवाला बने पैंथर निवासी मगन लाल के परिवार जनों को सांत्वना देने आये डीएफओ पुनीत तोमर और रेंज अधिकारी नागेन्द्र सिह रावत ने पीडित परिवार को फौरी तौर पर एक लाख बीस हजार की सहायता राशि दी। इस दौरान ब्लाक प्रमुख डुंडा शैलेन्द्र कोहली ने भी पीडित परिवार की दीन हीन दशा को देखते हुये शौचालय और गौशाला बनवाने का आश्वासन दिया। उन्होने कहा कि गांव की चयनित प्रक्रिया के तहत आवास भी मगन लाल के परिवार को दिया जायेगा। प्रमुख कोहली ने विधुत विभाग के अधिशासी अभियंता से दूरभाष पर बात कर विजली के पोल सीघ्र लगवाकर विजली की ब्यवस्था देने को कहा है। वन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि गुलदार द्वारा मानव को जान से मारने पर चार लाख का मुआवजा दिया जाता है जिसमे फौरी तौर पर एक लाख बीस हजार अभी दिये गये है और शेष दो लाख अस्सी हजार सीघ्र ही चेक के माध्यम से दिया जायेगा। हालांकि रेंज अधिकारी रावत ने वन नर्सरी मे मगन लाल की पत्नी को अस्थायी नौकरी देने की बात भी कही है। वन विभाग लोगो से बार बार अपील कर रहा है कि सांय ढलते ही घरो मे चले जांय और फालतू की चहलकदमी न करें। गुलदार के दिखने पर विभाग को सूचित करे और झुंड मे राह चलें। बता दें कि मगन लाल जो कि एक गरीब श्रमिक था दो जून की रोटी के लिए वह दिनभर मेहनत कर अपने परिवार का पोषण करता था। इससे पहले उसके अन्य दो भाईयों का साया सिर से उठ गया था और सबकी जिमेदारी उसी के कंधो पर थी मगर भगवान को कुछ और ही मंजूर था । उसकी मौत से परिवार जन स्तब्ध और सदमे मे है। इस घटना से क्षेत्र चौबारो मे सन्नाटा है लोग डर के साये मे चौकने भी है।