मनेरी के पास गंगा में प्रतिबंधित इको सेंसेटिव जोन में चल रहा खनन का खेल। खनन माफियों के हौसले बुलंद।
उत्तरकाशी 28, अप्रैल। भटवाडी़ तहसील अंतर्गत उप खनिज से भरी नदियों में अवैध खनन का काला कारोबार बदस्तूर जारी है। खनन माफिया रात दिन गंगा नदी का सीना चीर चांदी काट रहे हैं वही जिम्मेदार अधिकारी नींद में हैं। खनन उस जगह पर किया जा रहा जहां पर मनेरी थाना सबसे नजदीक पड़ता है। खनन माफियों का मजबूत नेटवर्क ही कहेंगे कि प्रशासन की कार्रवाई से पहले ही इन्हें भनक लग जाती है और फिर अधिकारियों के पास लकीर पीटने के सिवा कुछ भी नहीं बचता।
भटवाडी़ तहसील के अन्तर्गत मनेरी पुलिस थाने के ठीक नीचे इको सेंसटिव जोन के एरिया में खनन माफिया के हौसले बुलंद है। खनन माफिया ने मां गंगा की अवतल धारा को पहले चैनेलाइज एवं -रोक कर जेसीबी व पोलैंड की मदद से रास्ता तैयार किया गया। जिसमें रात दिन लगातार बेखौफ होकर खनन कर रहे हैं।
यहां गंगा जी में खनन का खेल व्यापक स्तर पर चल रहा है। ऐसा नहीं कि प्रशासन को इस काले कारोबार की भनक न हो। मगर, सच यह है कि जिम्मेदार अधिकारी स्थानीय नेताओं के दवाब में गंभीरता से नहीं ले रहें हैं। नतीजन खनन माफियों के हौंसले बुलंद हैं और वह रात दिन अवैध रूप से नदियों से उप खनिज उठा रहे हैं।