उत्तरकाशी से सटे ज्ञानसू-ज्ञाणजा मोटरमार्ग का वर्षों बाद भी डामरीकरण और प्रतिकर भुगतान न होने पर ग्रामीणों में भारी रोष है। बता दे की ग्रामीणों ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र मांगों पर कार्रवाई की मांग रखी है। ऐसा न होने पर आत्मदाह की धमकी दी है।
ज्ञाणजा निवासी विपिन सिंह नेगी ने कलक्ट्रेट परिसर में डीएम को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि ग्राम पंचायत ज्ञाणजा को जोड़ने वाली पांच किमी लम्बी सड़क का आठ सालों बाद भी डामरीकरण नहीं हुआ है। न ही ग्रामीणों को अभी तक सड़क निर्माण में आई भूमि का प्रतिकर भुगतान हुआ है। जिस कारण ग्रामीण बेहद परेशान हैं।
कार्य विभाग पीएमजीएवाई को कई बार लिखित और मौखिक बताने पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। प्रशासन की ओर से डीएम अभिषेक रूहेला ने कुछ दिनों पहले मांगों पर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया था, लेकिन कुछ नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही प्रतिकर भुगतान और सड़क का डामरीकरण नहीं हुआ तो आगामी 9 सितंबर को डीएम कार्यालय के समक्ष आत्मदाह करूंगा। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदार प्रशासन और पीएमजीएसवाई के अधिकारियों की होगी।