बता दे की हल्द्वानी से अल्मोड़ा को जा रही बस नैनीताल- हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग में दो गांव के पास अनियंत्रित होकर सड़क पलट गई। तो बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। वही हादसे में कुछ यात्रियों के घायल हो गये है।
जानकारी के मुताबिक शनिवार की हल्द्वानी से अल्मोड़ा को जा रही बस दो गांव के पास एक मोड में अनियंत्रित हो गई। और पैराफिट तोड़ते हुए सड़क से नीचे की ओर पलट गई। तो हादसे में अभी तक किसी के मौत होने की सूचना नहीं मिली है। बस यात्रियों के घायल होने की खबर है।
बता दे की घायल यात्रियों को इलाज के लिए हल्द्वानी और नैनीताल भेजा जा रहा है। पुलिस के मुताबिक हादसे के बाद से बस के चालक और परिचालक दोनों मौके से फरार हैं। घटना की सूचना मिलते ही ज्योलीकोट और नैनीताल पुलिस मौके पर पहुंच गई है। बस में 35 यात्री बताए गए हैं।