Uncategorizedउत्तराखंडसामाजिक

उत्तरकाशी : 10 सालों से नही हो पाया पुल का निर्माण, बेसहारा पशुओं के लिए जानलेवा………

Listen to this article

जिला मुख्यालय में निर्माणाधीन तिलोथ पुल के पास सड़क पर घूम रहे बेसहारा पशुओं के बीच दो सांड आपस में भिड़ गए । अचानक हुई इस भिडंत के चलते लोगों में अफरा तफरी मच गई । इतना ही नहीं कुछ समय के लिए वाहनों की रफ्तार भी थम सी गई ।

 

दो सांडों के बीच हो रही लड़ाई के चलते एक सांड निर्माणाधीन तिलोथ पुल के गहरे गड्ढे ( एबटमेंट ) में गिर गया । जिसमे सांड चोटिल हो गया जिसे वहां पर मौजूद कार्यदायी संस्था के लोगों ने दो घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद सांड पर रस्सियां बांधकर उसे क्रेन के माध्यम से बाहर निकाला ।

 

लेकिन सवाल यह खड़ा होता है कि 10 सालों में इस पुल का निर्माण नहीं हो पाया यह पुल 2012 और 13 के आपदा में बह गया था तब से लेकर अब तक लोगों को आवागमन करने में दिक्कतो का सामना करना पङ रहा है। लेकिन बड़ी बात कि जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधि पुल को लेकर बेसुध है। बता दे की यहां पर आवारा पशुओं का अड्डा बना हुआ है।और खास बात इस रास्ते से एमडीएस के बच्चे  भी विद्यालय जाते हैं।और तमाम तरह के लोगों की आवाजाही  भी होती हैं।लेकिन सुरक्षा के कोई इंतजाम नही किये गये है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!