उत्तरकाशी: मुस्टिकसौड़ में जिला कार्यसमिति के द्वितीय दिवस की बैठक का उद्घाटन
Uttarkashi: Inauguration of the second day’s meeting of the District Working Committee in Mustikasaur
उत्तरकाशी से अनिल रावत की रिपोर्ट : मुस्टिकसौड़ में जिला कार्यसमिति के द्वितीय दिवस की बैठक में भाजपा प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय जिला सह प्रभारी सौरभ थपलियाल के साथ उद्घाटन किया। प्रदेश संगठन महामन्त्री जी एवं सह प्रभारी का संगठनात्मक रूप से पार्टी को मजबूत करने हेतु मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
केंद्र में मोदी जी के नेतृत्व में तथा प्रदेश में धामी के नेतृत्व में गरीब कल्याणकारी योजनाओं से समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति के लिए सरकार निरंतर कार्य कर रही है। PM मोदी के नेतृत्व में देश मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है । संगठन कार्य विस्तार, मन की बात कार्यक्रम, जोशीमठ आपदा, जी-20 में भारत का नेतृत्व, सहित राजनीतिक प्रस्ताव पर चर्चा हुई।
जिलाध्यक्ष भाजपा उत्तरकाशी सत्येंद्र सिंह राणा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा पुनः अध्यक्ष बनने एवं प्रदेश अध्यक्ष बनने पर महेन्द्र भट्ट को कार्यसमिति के माध्यम से बधाई दी। राजनीतिक प्रस्ताव पर बात करते हुए कहा की केन्द्र एवं प्रदेश सरकार के द्वारा अपने जनपद में विकास से लेकर लोक जनकल्याणकारी योजनाओं निरंतर लाभ मिल रहा है।
इस अवसर पर प्रदेश कार्यालय सचिव कौस्तुभ, गंगोत्री के माननीय विधायक सुरेश चौहान, पुरोला के विधायक दुर्गेश लाल, निवर्तमान जिलाध्यक्ष व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रमेश चौहान उत्तरकाशी जिला सह प्रभारी सौरभ थपलियाल, अनुसूचित जाति मोर्चा की राष्ट्रीय मंत्री बहन स्वराज विद्वान जी प्रदेश पदाधिकारी गण ,जिला पदाधिकारी गण, मंडलों के अध्यक्ष ,मोर्चों के अध्यक्ष ,विशेष आमंत्रित सदस्य ,जिला कार्यसमिति सदस्य पार्टी के ज्येष्ठ श्रेष्ठ पदाधिकारी गण उपस्थित रहे ।