उत्तराखंड
उत्तराखंड के इन दो जांबाज सपूतों को मेडल से किया जाएगा सम्मानित

These two brave sons of Uttarakhand will be honored with medals
उत्तराखंड के दो जांबाज सपूतों को मेडल से सम्मानित किया जाएगा l इन दोनों सपूतों को इनके अदम्य साहस के परिचय के लिए सम्मानित किया जाएगाl
हरिद्वार निवासी हवलदार शहीद सोनित कुमार सैनी को यह सम्मान मरणोपरांत मिलेगा।
हवलदार भूपेंद्र चंद को अदम्य साहस का परिचय देने के लिए यह सम्मान मिलेगाl
उत्तराखंड के दोनों जांबाजो को यह सम्मान मध्य प्रदेश में आठ फरवरी को अलंकरण समारोह में सम्मानित किया जाएगा l