बता दे की स्वच्छता के प्रति जागरूकता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन को सुदृढ़ बनाए जाने को लेकर जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने वार्डवार तैनात और नोडल अधिकारियों की बैठक लेते हुए जरूरी दिशा निर्देश जारी किये।तो एनआईसी कक्ष में बैठक लेते हुए जिलाधिकारी ने नगर पालिका एवं नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया और हर वार्ड में स्थानीयजनों की छोटी-छोटी समिति बनाकर जैविक और अजैविक कूड़ा सैगरिकेशन को लेकर जागरूक किया जाय।
तो समिति में कालेज के छात्राओं,नेहरू युवा केन्द्र के वॉलिंटियर को भी शामिल किया जाय। और जिलाधिकारी ने नगर पालिका के हर वार्ड में सैगरिकेशन अभियान की मुहिम को लेकर किए जा रहे कार्यों की हर सप्ताह रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश नोडल अधिकारियों को दिए।तो जिलाधिकारी ने कहा कि गिला कूड़ा निस्तारण के लिए नगर पालिका क्षेत्रांर्गत बर्मी कम्पोस्ट पिट और बढ़ाए जाय। ताकि गिला कूड़ा निस्तारण की प्रक्रिया और सरल हो सकें।
तो बर्मी कम्पोस्ट पिट में तैयार हो रही खाद को कृषि और उद्यान विभागों की नर्सरियों के उपयोग में लाने को कहा।और जिलाधिकारी ने नगर पालिक क्षेत्रांर्गत बनाए गए बर्मी कम्पोस्ट पिट में गिला कूड़ा निस्तारण की प्रक्रियाओं को देखने के लिए मुख्य कृषि अधिकारी एवं मुख्य उद्यान अधिकारी को निर्देश दिए।
तो बैठक में जिला विकास अधिकारी केके पंत,मुख्य कृषि अधिकारी जेपी तिवारी, मुख्य उद्यान अधिकारी डॉ रजनीश सिंह, मुख्य शिक्षा अधिकारी जे.एन काला,जिला पूर्ति अधिकारी संतोष भट्ट,इंस्पेक्टर कुसुमलता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।