उत्तराखंड: इस चौकी इंचार्ज के खिलाफ शासन स्तर पर विजिलेंस जांच के आदेश
Uttarakhand: Vigilance inquiry ordered at the government level against this outpost incharge
देहरादून: उत्तराखंड में इन दिनों पुलिस विभाग में उथल पुथल मची हुई है। बीते दिन विजिलेंस जांच में बीस दारोगाओं के नाम आए और उन्हे सस्पेंड कर दिया गया है। तो वहीं बडी़ खबर उधमसिंह नगर से है।
उधमसिंहनगर में तैनात दरोगा कविंद्र शर्मा (चौकी इंचार्ज) के खिलाफ शासन स्तर पर बनी राज्य स्तरीय सतर्कता सीमित ने विजिलेंस जांच की सिफारिश की है। शासन को इनके खिलाफ आय से अधिक संपति की गंभीर शिकायतें मिली थी जिसके आधार पर निर्णय लेते हुये शासन ने जांच के आदेश दे दिये है।
उधमसिंहनगर जिला कानून व्यवस्था के साथ साथ तैनाती समय समय पर चर्चाओं से लेकर बीते दिनों विधानसभा सत्र के दौरान लगे आरोपों के कारण भी सुर्खियो में रहा है।। गृह विभाग के सूत्रों की मानें तो राज्य सरकार की भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस नीति का ही ये हिस्सा है जल्द ही कुछ अन्य कर्मी भी विजिलेंस जांच के रडार पर आ सकते है ऐसी चर्चायें आम है।