अपराधउत्तराखंड

पटवारी पेपर लीक परीक्षा में SIT ने की एक और गिरफ्तारी

Listen to this article

Another arrest by SIT in Patwari paper leak exam

पटवारी पेपर लीक परीक्षा में एसआईटी ने सोमवार को एक और गिरफ्तारी। ये गिरफ्तारी सहारनपुर से की गई है। आरोपी सोनू कुमार उर्फ खडकू पुत्र इलमचन्द निवासी पाडली खुशालपुर थाना जनकपुरी जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश को छुटमलपुर बस अड्डा सहारनपुर से गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही रिजॉर्ट से महत्वपूर्ण साक्ष्य भी संकलन किया जिसमे सीसीटीवी रिकॉर्डिंग और इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस भी शामिल है।

पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह संजीव दुबे का मौसेरा भाई है जिसके कहने पर उसने रिजॉर्ट में रुके अभियार्थिओ की निगरानी की थी और इस काम के उसे 10000 रूपये भी दिए थे।
सभी 31 नकलची पहचाने गए।

वहीं एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने बताया कि सभी 31 नकलची पहचान लिए गए हैं। इनकी पहचान के अनुसार एसआइटी की एक टीम लोक सेवा आयोग से 31 अभ्य​र्थी जिन्होंने परीक्षा से पहले पेपर लीक की मदद से तैयारी की थी की और ज्यादा डिटेल मांगी जा रही है। जिसके बाद इनकी गिरफ्तारियों का दौर शुरु हो जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!