उत्तराखंड

बड़ी ख़बर: उत्तराखंड के 20 दरोगा निलंबित! सूची जारी

Listen to this article

Big news: 20 inspectors of Uttarakhand suspended! release list

20 दरोगा सस्पेंड करने के आदेश एडीजी कानून व्यवस्था ने किये जारी

देहरादून। उत्तराखंड के 20 दरोगा एक साथ निलंबित।

अपर पुलिस महानिदेशक डा. वी मुरुगेशन ने जारी किए आदेश।

विजिलेंस की साल 2015 के सब इंस्पेक्टर को लेकर चल रही थी जांच।

साल 2015 के कई सब इंस्पेक्टर पर धोखाधड़ी और नकल के चलते भर्ती होने के थे आरोप।

उत्तराखण्ड दारोगा भर्ती घोटाला 2015 में निलंबित किए गए 20 दारागाओं के नाम सामने आए है। इनकी एक सूची सामने आई है। जिसमें दारोगाओं के नाम हैं। इनमें दीपक कौशिक, अर्जुन सिंह, बीना पसोला, जगत सिंह शाही, हरीश महर, लेकोश, संतोषी उधम​ सिंह नगर में तैनात है। जबकि नीरज चौहान, आरती पोखरियाल, प्रेमा कोरमा, भावना बिष्ट नैनीताल में और ओमवीर, प्रवेश रावत, राज नारायण व्यास,जैनेंद्र राणा, ​निखिलेश बिष्ट देहरादून में और पुष्पेंद्र पौडी गढवाल, गगन मैठानी चमोली, तेज कुमार चम्पावत और मोहित सिंह रौथाण पीसी एसडीआएफ में हैं।

गौरतलब है कि इन सभी केा सोमवार को निलंबित किया गया है। इनके खिलाफ विजिलेंस जांच चलने के दौरान इनको निलंबित किया गया है। अपर पुलिस महानिदेश वी मुरुगेशन ने इनके निलंबन होने की पुष्टि की है।

संबंधित पुलिस कप्तानों को भेजे गए पुलिसकर्मियों को निलंबित करने के निर्देश।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!