
उत्तराखंड 500 मीट्रिक टन क्षमता वाली मोबाइल स्टोरेज यूनिट लगाने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। खाद्य मंत्री रेखा आर्य का। उन्होंने यह बात सुभाष रोड स्थित होटल में खाद्य विभाग एवं विश्व खाद्य कार्यक्रम की ओर से आयोजित कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कही।
विश्व खाद्य कार्यक्रम की ओर से एक मोबाइल स्टोरेज यूनिट हरिद्वार जिले के ज्वालापुर गोदाम में स्थापित की जा चुकी है। जबकि एक नैनीताल जिले के रामनगर में स्थापित की जानी है, जिसका कार्य प्रगति पर है।
और मंत्री ने कहा कि खाद्य विभाग और विश्व खाद्य कार्यक्रम के बीच वर्ष 2020 में विभिन्न बिन्दुओं को लेकर एक एमओयू पर हस्ताक्षर हुए थे, जिसके तहत परिवहन की लागत में कमी, भंडारण हानियों को कम करने के लिए मोबाइल भंडारण इकाइयों का उपयोग करना, डेटा संग्रह के लिए एक मोबाइल एप का उपयोग करने सहित कई कार्य शामिल हैं।
इसके अलावा विश्व खाद्य कार्यक्रम ने एक मोबाइल एप खाद्य विभाग को उपलब्ध कराया है, जिससे विभाग के 196 गोदामों एवं करीब 9100 दुकानों के जीओ कॉर्डिनेट्स लिए गए हैं।
विश्व खाद्य कार्यक्रम और खाद्य विभाग की ओर से देहरादून जिले के धर्मपुर में ग्रीन एटीएम की स्थापना की गई है, राज्य में डोर स्टेप डिलीवरी के लिए जीपीएस ट्रैकिंग एप उपलब्ध कराया गया है, जो वर्तमान में 15 गोदामों पर सफलतापूर्वक चल रहा है।
 
				 Listen to this article
 Listen to this article


