अल्मोड़ा में आयोजित अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह कौतिक में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि जल्द ही प्रदेश में लघु फिल्म सिटी बनाने पर विचार किया जाएगा। निर्माताओं को यहां फिल्म निर्माण के लिए जल्द फिल्म नीति भी बनाई जाएगी।
इस दौरान पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में इस तरह के आयोजनों से स्थानीय संस्कृति को बढ़ावा मिलता है।फिल्म निर्माताओं को आकर्षित कर यहां के पर्यटन को भी बढ़ाया जा सकता है। इस दौरान उन्होंने विभिन्न देशों की एनिमेटेड, डॉक्यूमेंट्री, शॉर्ट फिल्में देखीं।
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में लगे स्थानीय उत्पादों के स्टॉलों का निरीक्षण किया। उन्होंने रिंगाल व बांस से बने उत्पाद, अचार, मुरब्बा सहित अन्य उत्पादों की जमकर सराहना की।
अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में 44 देशों के फिल्म निर्माताओं एवं कलाकारों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान 40 से अधिक फिल्में प्रदर्शित की गईं, जिनमें छह एनिमेटेड, आठ डॉक्यूमेंट्री, 16 शॉर्ट फिल्म और 10 फीचर फिल्म शामिल हैं।