छात्रों को अपने पक्ष में करने के लिए प्रत्याशियों ने ऐड़ी चोटी का जोर लगा दिया है। हार जीत के गुणा-भाग के बाद आंकड़ों पर माथापच्ची कर हर प्रत्याशी अपनी जीत को लेकर आश्वस्त नजर आ रहा है।
चुनाव से पहले शुक्रवार को कॉलेज परिसरों में आम सभा का आयोजन किया गया। इसमें सभी प्रत्याशियों ने मतदाताओं को रिझाने के लिए कई लुभावने वायदे किए। शेरों-शायरियों से भाषण की शुरूआत कर किसी प्रत्याशी ने जीतने पर पुस्तकों की कमी दूर करने की बात कही तो तो किसी ने छात्रावास में रहने वाले छात्र-छात्राओं की विभिन्न समस्याओं का समाधान करने का भरोसा दिलाया।
बता दें कि रानीखेत में अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों के बीच भाषण के दौरान ठन गई। इस बीच हुड़दंग का माहौल बन गया। हालांकि पुलिस और कालेज प्रशासन ने मामला संभाल लिया था। छात्र छात्राएं अपने अपने समर्थकों के पक्ष में जमकर नारेबाजी करते हुए दिखे।
ये वादे किए
– छात्र गुटबाजी से दूर रहकर वह विश्विविद्यालय के सर्वांगीण विकास के लिए काम करेंगे।
– प्रत्याशियों ने परिसर के आंतरिक सड़कों के सुधारीकरण करेंगे
– ग्रामीण इलाकों से आने वाले छात्रों के रहने के लिए हॉस्टल में सीटों में संख्या बढ़ाई जाएगी
– परीक्षा शुल्क कम करने के साथ ही सुधार परीक्षा का परिणाम समय पर घोषित कराने का प्रयास होगा।