कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की हत्या की साजिश की जांच करने के लिए देहरादून की छह सदस्यीय एसआईटी रुद्रपुर और सितारगंज पहुंच गई है। तो वही टीम ने साक्ष्य जुटाकर मामले की जांच शुरू कर दी है।तो एसआईटी में 1 एएसपी, 1 सीओ, 4 निरीक्षक शामिल हैं।
बता दे की हल्द्वानी जेल में रहे सितारगंज के ग्राम कोटाफार्म सिसौना निवासी हीरा सिंह ने कैबिनेट मंत्री सौरभ की हत्या का षड्यंत्र रचा था। सितारगंज पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर चार लोगों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने मामले में सुपारी लेने के आरोपी अजीज उर्फ गुड्डू को रुपयों के साथ गिरफ्तार किया था। इसके बाद एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने मामले की विस्तृत जांच कराने के लिए 11 सदस्यीय एसआईटी गठित की थी।
इसके बाद देहरादून एसटीएफ के एएसपी स्वप्न किशोर सिंह, कुमाऊं एसटीएफ के सीओ सुमित पांडे सहित चार निरीक्षकों को शामिल कर एसआईटी बनाई गई। देहरादून से शुक्रवार सुबह आई टीम ने मामले की जांच शुरू की। एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने बताया कि देहरादून से आई टीम यहां की एसआईटी के साथ मिलकर विस्तृत जांच करेगी।