सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में छात्रसंघ के विभिन्न पदों के लिए नामांकन प्रपत्रों की बिक्री हुई। छात्रसंघ के प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ नामांकन प्रपत्र खरीदने पहुंचे थे। 22 दिसंबर को नामांकन होगा
छात्रसंघ के विभिन्न पदों के लिए दोपहर तक 21 नामांकन प्रपत्रों की बिक्री हो गई थी। नामांकन प्रपत्र खरीदने के दौरान भी छात्र अपने प्रत्याशी के समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे। परिसर में दिन भर चुनावी माहौल गरमाया रहा।
एसएसजे परिसर की अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर इला साह ने बताया कि 22 दिसंबर को सुबह 11 से दोपहर दो बजे तक प्रत्याशियों का नामांकन होगा। इसी दिन 2:15 से 2:45 बजे तक नाम वापसी होगी। तीन से शाम चार बजे तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 23 दिसंबर को सुबह 11 बजे से आम सभा होगी। 24 दिसंबर को सुबह नौ से 9:30 बजे तक मतदान सामग्री बांटी जाएगी। सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक मतदान होगा। दो से ढाई बजे तक विश्राम रहेगा। 24 दिसंबर को ढाई बजे से मतगणना शुरू होगी और परिणाम घोषित किया जाएगा। इसके तुरंत बाद शपथ ग्रहण समारोह होगा।
छात्रसंघ चुनाव को लेकर संभावित प्रत्याशियों के समर्थक मतदाताओं को रिझाने के लिए कई तरह के हथकंडे अपना रहे है। प्रत्याशियों ने समर्थकों की कई टोलियां बना कर उन्हें अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी है। समर्थकों की टोलियां सुबह से घरों से निकल कर मोहल्लों, छात्रावास और अन्य छात्र-छात्राओं के घर-घर जाकर अपने प्रत्याशियों की प्राथमिकता गिना रहे हैं।
। प्रत्याशी छात्र संघ चुनाव में जीत के लिए चितई स्थित ग्वल देवता मंदिर के दरबार में भी पहुंच रहे हैं। प्रत्याशी और समर्थक नगर के प्रसिद्ध नंदा देवी मंदिर समेत अन्य मंदिरों में शीश नवाकर चुनावी रणक्षेत्र में निकल रहे हैं।
समर्थकों के खाने पीने का भी है पूरा इंतजाम