उत्तरकाशी में नशे के खिलाफ पुलिस का जन जागरूकता अभियान जारी है। रविवार को बड़कोट में पुलिस ने 20 किमी पैदल मार्च निकालकर लोगों को नशे के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक किया। साथ ही यातायात नियमों, साइबर सुरक्षा व पुलिस एप के संबंध में भी जानकारी दी।
सीओ भंडारी ने कहा कि एसपी अर्पण यदुवंशी के दिशा-निर्देशों के क्रम में यमुनाघाटी में नशे के खिलाफ जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। स्कूल-कॉलेजों में गोष्ठी व जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
साथ ही स्थानीय घोड़ा खच्चर वालों की बैठक आयोजित कर आगामी चारधाम यात्रा तैयारियों पर भी चर्चा की गई।तो वही मोरी थाना प्रभारी मोहन कठैत के नेतृत्व में मोरी पुलिस ने मोरी बाजार एवं आसपास के क्षेत्रों में पैदल मार्च निकाला। इस दौरान होटल, रेस्टोरेंट संचालकों को अवैध नशे की बिक्री नहीं करने एवं शराब न परोसने की हिदायत दी गई।