
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने NEET 2022 का परिणाम बुधवार देर रात जारी कर दिया। तो जारी सूची के अनुसार, उत्तराखंड में रिया ने 700 अंकों के साथ प्रदेश में टॉप किया है। तो वही रिया ने ऑल इंडिया 77वीं रैंक हासिल की है।
बता दें कि नीट यूजी 2022 की परीक्षा 17 जुलाई को आयोजित की गई थी। तो परीक्षा में 18,72,343 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिनमें से 17,64,571 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था। तो परीक्षा में 9,93,069 छात्र सफल रहे।