रुद्रपुर डीएम युगल किशोर पंत शुक्रवार को ई-चौपाल के माध्यम से उपतहसील नानकमत्ता के ग्राम बलखेड़ा के लोगों की समस्याएं सुनीं।एक घंटा नौ मिनट तक चली ई-चौपाल में 48 समस्याएं दर्ज हुईं जिनमें से 23 समस्याओं का समाधान किया गया।ई-चौपाल में आवास, पेयजल, शौचालय, खड़ंजा निर्माण, राशन कार्ड आदि की सर्वाधिक समस्याएं रहीं।तो डीएम ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को अटल आवास योजना की पात्रता में आने वाले लोगों की सूची बनाने के निर्देश दिए।
साथ ही शौचालय निर्माण कराने के भी निर्देश दिए।तो महिला समूह को प्रशिक्षण एवं ऋण दिलाने की मांग की। तो वहां सीडीओ विशाल मिश्रा, एडीएम डॉ. ललित नारायण मिश्र, कृषि रक्षा अधिकारी विधि उपाध्याय, जिला पूर्ति अधिकारी तेजबल सिंह, महेश कुमार आदि थे।