
Haldwani – One day dharna in MBPG College for the demand of students
रिपोर्ट – गौरव गुप्ता – हल्द्वानी – एमबीपीजी कॉलेज में छात्रों का एक दल बीए-बीएससी की एनइपी की पुस्तकें शीघ्र उपलब्ध करवाने की मांग को लेकर एक दिवसीय धरने पर बैठ गया। छात्रों ने आरोप लगाते हुए कहा कि शिक्षामंत्री हर बार कोरे आश्वासन देकर चले जाते हैं और उनकी घोषणाएं हैं कि कभी पूरी नहीं होतीं।
कई बार इस बात को लेकर ज्ञापन दिया जा चुका है मगर न तो शिक्षा मंत्री के कान में जूं रेंगती है और न ही महाविद्यालय प्रशासन ही इस बात का संज्ञान ले रहा है। परिसर धरने पर बैठे छात्रों ने कहा कि महाविद्यालय के शौचालय बदहाल पड़े हैं पर कोई सुधलेवा नहीं। कॉलेज परिसर में सफाई कर्मचारी नहीं हैं, पार्किंग की व्यवस्था नहीं हैं.
वहीं कॉलेज के चारों ओर गंदगी पसरी है पर कोई सुधलेवा नहीं…छात्रों ने दो टूक कहा कि यदि उनकी मांगें जल्द नहीं सुनी गईं तो वे अनिश्चित कालीन धरना देने पर बाध्य होंगे।
बाइट – संजय जोशी, छात्र
बाइट – चेतन भट्ट, छात्र
 
				 Listen to this article
 Listen to this article


