पिछले कुछ दिनो पहले हल्द्वानी में H3N2 का एक मामला सामने आया था,जिसके बाद से ही लोगों में डर का माहौल है,लेकिन अब H3N2 का एक नया केस देहादून में आया है।आप को बता दे की देहरादून निवासी एक युवक में H3N2 वायरस की पुष्टि हुई है।अब राज्य में H3N2 के कसे लागतार सामने आ रहे है,जिसके कारण लोगो मे और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
H3N2 वायरस ने अब राज्य में दस्तक दे दी है,जिससे लोगो को सावधानी बरतनी होगी,लेकिन चिंता की बात यह है कि पिछले दो महीनों में करीब 20 मरीजों में इस वायरस की पुष्टि हो चुकी है। हाल में दून अस्पताल में भर्ती एक मरीज में एच3एन2 इन्फ्लूएंजा वायरस की पुष्टि हुई है। मरीज पिछले एक हफ्ते से अस्पताल में एडमिट है। 2 दिन पहले ही उसकी जांच रिपोर्ट आई है, जिसमें उसके संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
एच3एन2 वायरस सीधे नाक, गला, फेफड़े और सांस से संबंधित समस्याओं से लोगों को नुकसान पहुंचा रहा है। मधुमेह रोगी, कैंसर पीड़ित, किडनी, बुजुर्ग, बच्चे, सांस के मरीज, गंभीर बीमारी के मरीज और सांस के मरीजों को विशेष रूप से सतर्क रहने की जरूरत है।