स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत इलेक्ट्रिक बसें अब आईएसबीटी से मालदेवता और सहसपुर के लिए भी चलेंगी। रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कैंप कार्यालय से स्मार्ट सिटी दून कनेक्ट सेवा की 10 इलेक्ट्रिक बसों के संचालन का उद्घाटन किया।
उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत अब 30 इलेक्ट्रिक बसों के संचालन से विभिन्न मार्गों पर यात्रियों को काफी सुविधा होगी। इलेक्ट्रिक बस के संचालन का मुख्य उद्देश्य पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देना है।
आईएसबीटी से रायपुर को विस्तारित कर मालदेवता और आईएसबीटी से सेलाकुई रूट को विस्तारित कर सहसपुर तक नई बसों को संचालित किया जाएगा। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, गणेश जोशी, मेयर सुनील उनियाल गामा, विधायक सविता कपूर, सुरेश गड़िया उपस्थित रहे।