उत्तराखंडराजनीतिसामाजिक

ई-म्यूटेशन एक क्लिक पर मिलेगी सारी जानकारी……

Listen to this article

 

बता दे की  देहरादून मे जंहा नगर निगम ने बुधवार से दाखिल खारिज की प्रक्रिया को पूरी तरह से ई-म्यूटेशन में बदल दिया है। अब न तो दाखिल खारिज के लिए नगर निगम के चक्कर काटने पड़ेंगे और न ही इससे संबंधित किसी जानकारी के लिए भटकना पड़ेगा।बस एक क्लिक पर कोई भी जानकारी कही भी प्राप्त हो जाएगी। तो इसके अलावा भवन कर जमा और इससे संबंधित शिकायतें भी ऑनलाइन हो सकेंगे।तो नगर निगम में दाखिल खारिज की प्रक्रिया ऑफलाइन चलती थी। तो लोगों को अपनी संपत्ति का दाखिल खारिज करने के लिए बार-बार निगम के चक्कर काटने पड़ते थे। लेकिन नगर निगम देहरादून की ओर से भवन कर अनुभाग को आधुनिकता से जोड़ते हुए दाखिल खारिज प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है। तो बता दे की बुधवार से ई- म्यूटेशन प्रक्रिया की शुरुआत की।

तो मेयर सुनील उनियाल गामा ने कहा कि इससे अब जहां एक ओर जनता को काफी सुविधा प्राप्त होगी और दाखिल खारिज कराने के लिए नगर निगम आने की आवश्यकता नहीं होगी। दूसरी तरफ नगर निगम कर्मचारियों को कार्य करने में भी सुगमता होगी।इसी के साथ ही ई-म्यूटेशन प्रक्रिया उपलब्ध कराने वाला नगर निगम देहरादून प्रदेश का प्रथम निकाय बन गया है।

सर्वप्रथम नगर निगम की ऑफिसियलवेबसाइट www.nagarnigamdehradun.com पर जाएं। तो इसके बाद पे ओनलाइन टेक्स पर क्लिक करे इस वेबसाइट से भवन कर के बिल को ऑनलाइन माध्यम से देखते हुए उसका भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या क्यूआर कोड से किया जा सकता है। तो साथ ही भुगतान की रसीद भी ऑनलाइन प्राप्त हो जाएगी। तो दाखिल खारिज शुल्क 150 रुपये ऑनलाइन व नगर निगम के काउंटर नंबर चार पर भी जमा किया जा सकता है। दाखिल खारिज के प्रत्येक चरण पर आवेदनकर्ता व नगर निगम कार्मिकों को एसएमएस से पत्रावली संबंधी जानकारी समय से प्राप्त होगी।

तो नए भवन करदाता अब अपनी संपत्तियों का स्वकर निर्धारण ऑनलाइन कर सकेंगे। और साथ ही समस्त जानकारी ऑनलाइन भरने के बाद भवन कर का बिल व भवन कर भुगतान भी ऑनलाइन कर सकेंगे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!