ENTERTAINMENTउत्तराखंडयूथसामाजिक

यूट्यूबर के खिलाफ कड़े एक्शन में दून पुलिस…

Listen to this article

मुकदमे के बाद से फरार चल रहे बॉबी कटारिया पर उत्तराखंड पुलिस इनाम घोषित कर चुकी  है।तो अब और उसकी संपत्तियों की कुर्की करने की दिशा में बढ़ रही है और इसी बीच देश की राजधानी में स्पाइसजेट एयरलाइंस ने इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एअरपोर्ट थाने में कटारिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है।

 

तो 25 हज़ार के इनामी बदमाश यूट्यूबर बॉबी कटारिया के घर दून पुलिस जल्द ही कुर्की के नोटिस भेजने करने वाली है। दून की सड़क पर शराब पीने और गाड़ियों को रोकने के आरोप में 11 अगस्त को थाना कैंट में कटारिया के खिलाफ आईटी एक्ट सहित कई धाराओं मुकदमा दर्ज हुआ था. तबसे कटारिया लगातार फरार चल रहा है और दून पुलिस उत्तराखंड के अलावा दिल्ली व हरियाणा तक उसकी तलाश करने जा चुकी है।  तो अब दून पुलिस के साथ ही दिल्ली पुलिस ने भी कटारिया को पकड़ने के लिए जाल बिछाना शुरू कर दिया है।

 

 

आपको बता दे की  कटारिया ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया था, जो वायरल हो गया था। इस वीडियो में वह स्पाइसजेट एयरलाइंस के हवाई जहाज में सिगरेट पीता नजर आ रहा था।इस मामले में दिल्ली पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। मुकदमे के बाद कटारिया कहीं विदेश फरार न हो इसलिए दिल्ली पुलिस ने फरार चल रहे इनामी बदमाश का लुकआउट सर्कुलर भी जारी किया. अब देहरादून पुलिस भी इस तरह का कदम उठाने के बारे में विचार कर रही है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!