
स्वच्छ भारत अभियान के तहत कूड़ा एकत्रीकरण,पृथक्कीकरण,कम्पोस्टिंग और सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंधित को लेकर नगर क्षेत्र में विशेष जन जागरूकता एवं स्वच्छता अभियान चलाया गया। बता दे की बुधवार को जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला के नेतृत्व में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्वेता राणा चौहान,एसडीएम चतर सिंह चौहान,व्यापार मंडल अध्यक्ष रमेश चौहान, स्वजल औऱ नगर पालिका द्वारा टीचर कालोनी, पुलिस कालोनी,विश्वनाथ चौक, कुड़ियाल भवन समेत मोहल्लों में घर-घर जाकर सूखा व गिला कूड़ा सैगरिकेशन के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया गया।
उल्लेखनीय है कि कार्यक्रम के अंतर्गत नगर पालिका और नगर पंचायत क्षेत्रों में आगामी 2 अक्टूबर तक बृहद रूप से कूड़ा पृथक्कीकरण पखवाड़ा चलाया जा रहा है। जिसमें सूखा एवं गिले कूड़े को अलग-अलग इकट्ठा कर निस्तारण किया जा रहा है। गीले कूड़े की जैविक खाद के रूप में तैयार करने एवं सूखे कूड़े और प्लास्टिक को कम्पेक्ट कर निस्तारण किया जा रहा है।
स्वच्छता पर जोर देते हुए जिलाधिकारी ने जनसामान्य से अपील करते हुए कहा कि नगर क्षेत्र में जिनके घर के पास पर्याप्त खाली स्थान है वे जरूर कम्पोस्ट पिट बनाएं। ताकि गीले कूड़े का निस्तारण कर जैविक खाद के रूप में उपयोग में लाया जा सकें। जिलाधिकारी ने कहा कि जिनके पास कम्पोस्ट पिट बनाने की जगह नही है वे प्रत्येक दिन अपने घर का सूखा और गिला कूड़ा अलग-अलग कर नगर पालिका को दें। ताकि कूड़े का निस्तारण जैविक औऱ अजैविक रूप से किया जा सकें।
जिलाधिकारी ने स्वच्छता को लेकर नगर क्षेत्र के सभी वार्डों में जन जागरूकता फैलाने और आमजन के व्यवहार परिवर्तन लाने के उद्देश्य से नगर पालिका के सभी कार्मिकों समेत सुपर वाइजर,पर्यावरण मित्रों की कार्यशाला आयोजित कर जागरूक करने को कहा। ताकि वे घरों से निकलने वाले कूड़े को अलग-अलग ले सकें।