राजकीय दून मेडिकल कॉलेज में राष्ट्रीय मतदाता दिवस की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम
राजकीय दून मेडिकल कॉलेज में राष्ट्रीय मतदाता दिवस की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम

राजकीय दून मेडिकल कॉलेज में राष्ट्रीय मतदाता दिवस की पूर्व संध्या पर कार्यक्र
देहरादून, 24 जनवरी।
राजकीय दून मेडिकल कॉलेज, देहरादून में राष्ट्रीय मतदाता दिवस (25 जनवरी) की पूर्व संध्या शनिवार 24 जनवरी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 25 जनवरी को रविवार का अवकाश होने के कारण यह कार्यक्रम 24 जनवरी को आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉ. गीता जैन ने छात्र-छात्राओं को मतदाता शपथ दिलाई तथा लोकतंत्र में मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि मतदान केवल अधिकार नहीं, बल्कि लोकतांत्रिक व्यवस्था को सशक्त करने का महत्वपूर्ण दायित्व है। इस वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस का विषय “MY INDIA, MY VOTE” रखा गया है।
इस अवसर पर राजकीय दून मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। कार्यक्रम के अंतर्गत छात्र-छात्राओं के लिए पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें मतदाता जागरूकता से जुड़े विषयों को रचनात्मक रूप से प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. सुनील सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर, कम्युनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा विभागाध्यक्ष डॉ. अनुपमा आर्या के निर्देशन में किया गया।
कार्यक्रम में डॉ राजीव कुशवाहा
डॉ. अनुराग, डॉ. अतुल, डॉ. स्वाति, डॉ. राजेश मम्फी, डॉ. ज्योति अधिकारी, डॉ. शालिनी, डॉ. रीना, डॉ. सोमेश सहित मेडिकल कॉलेज के अन्य शिक्षकगण, पीजी छात्र एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की व्यवस्थाओं में मेडिकल कॉलेज की क्लस्टर ऑफिसर रेखा रानी का विशेष योगदान रहा। उनके सहयोगी अरविंद एवं राजेश ने भी सक्रिय सहयोग प्रदान किया।



