गंगोत्री हाईवे पर बंदरकोट में जमा मलबा मुसीबत बनता जा रहा है। मलबे के कारण हाईवे संकरा होने से आए दिन जाम की स्थिति पैदा हो रही है। सोमवार को यहां मलबे के कारण जिलाधिकारी के वाहन सहित दो एंबुलेंस भी काफी देर तक फंसी रही।
जिला मुख्यालय से करीब सात किमी दूर बंदरकोट में मानसून के दौरान भूस्खलन के चलते भारी मात्रा में मलबा आया था लेकिन मानसून बीतने के तीन माह बाद भी मलबा नहीं हटाया गया। मलबा हटाने की जगह यहां उसी के ऊपर से वाहनों का आवागमन कराया जा रहा है।
तो बताया जा रहा है कि इस संबंध में पूर्व में भी प्रशासन को अवगत कराया गया था लेकिन समस्या का निस्तारण नहीं हो पा रहा है। डीएम का कहना है कि इस संबंध में बीआरओ से वार्ता की गई है। बीआरओ के अधिकारियों ने बताया है कि जल्द ही मलबा हटा दिया जाएगा।