एसएसजे परिसर अल्मोड़ा में छात्रसंघ चुनाव में नामांकन निरस्त होने पर प्रत्याशियों व उनके समर्थकों ने जमकर हंगामा काटा। अध्यक्ष पद के प्रत्याशी आशीष जोशी का नामांकन निरस्त होने से उन्होंने व उनके समर्थकों ने विवि प्रबंधन के खिलाफ गहरी नाराजगी जताते हुए धरना दिया।
धरना स्थल पर आशीष समर्थकों ने आरोप लगाया कि उनका नामांकन जानबूझ कर निरस्त किया गया। समर्थकों ने कहा कि इस मामले की जांच की जानी चाहिए।
इधर आशीष जोशी ने अधिष्ठा छात्र कल्याण, चुनाव समिति अध्यक्ष को ज्ञापन देकर मामले में उचित कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि वे इस मामले में उच्च न्यायालय में अपील करेंगे। कहा उन्हें निरस्तीकरण की वजह नहीं बताई गई। उन्होंने मामले में उचित कार्रवाई करने की मांग की।