जिला खाद्य सुरक्षा विभाग ने घटिया गुणवत्ता का सामान रखने पर एक वितरक सहित तीन कंपनियों के लिए एडीएम कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराया है। कोर्ट ने सभी को नोटिस जारी कर दिया है।
जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी अश्विनी कुमार सिंह ने बताया कि डुंडा स्थित शिवधारा फूड्स एंड बेवरेज कंपनी से मई में पुदीना व माल्टे के स्क्वैश का सैंपल भरा था जो मानक पर खरे नहीं उतरे।
वहीं पिछले साल दिसंबर में चिन्यालीसौड़ स्थित आरसीएम कंपनी के गोदाम से भरा गया लाल मिर्च पाउडर का सैंपल भी जांच में फेल हो गया। इसके अलावा पंजाब की ब्रेड निर्माता कंपनी किट्टी व्हाइट एंड सॉफ्ट ब्रेड का सैंपल भी जांच में खरा नहीं उतरा।
मानकों के उल्लंघन पर खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से एडीएम तीर्थपाल सिंह की कोर्ट में खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। कोर्ट की ओर से सभी को नोटिस जारी किया गया है।