जोशियाड़ा क्षेत्र में जलभराव और रास्तों की समस्या का करेंगे समाधान: किशोर
-बारिश के पानी की निकासी को बनाएंगे हाईटेक ड्रेनिज सिस्टम
-क्षेत्र की हर गली और मौहले में लगेगी स्ट्रीट लाइट
-झूलती तारों को अंडरग्राउंड और व्यवस्थित करना हमारा लक्ष्य
-महाकालेश्वर मंदिर का करेंगे सौंदर्यीकरण और जीर्णोद्धार
उत्तरकाशी। नगर पालिका परिषद बाड़ाहाट में भाजपा अध्यक्ष पद प्रत्याशी किशोर भट्ट ने जोशियाड़ा सेरा और झूला पुल क्षेत्र में घर घर जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान जोशियाड़ा क्षेत्र में जलभराव और रास्तों की समस्या का समाधान करने का भरोसा दिया गया। साथ ही स्ट्रीट लाइट और कूड़ा निस्तारण को लेकर ठोस योजना बनेगी।
भाजपा बाडाहाट नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी किशोर भट्ट ने कहा कि जोशियाड़ा क्षेत्र में जलभराव की समस्या के समाधान को व्यवस्थित ड्रेनिज सिस्टम बनाया जाएगा। साथ ही जोशियाड़ा क्षेत्र में गलियों, नालियों और स्ट्रीट लाइट की समस्या का भी समाधान करेंगे। भाजपा प्रत्याशी किशोर भट्ट ने कहा कि जोशियाड़ा स्थित प्राचीन महाकालेश्वर मन्दिर का सौंदर्यीकरण और जीर्णोद्धार कार्य किया जाएगा। इस दौरान गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान, भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने विकास के नए विजन को देखते हुए किशोर भट्ट के पक्ष में मतदान की अपील की है। जनसंपर्क अभियान के दौरान भाजपा ने जोशियाड़ा क्षेत्र में पार्किंग को सुव्यवस्थित करने, पर्यटन के लिहाज से फ़ुटपाथ, घाटों का निर्माण एवं यात्रीशेड जैसी सुविधाओं पर ध्यान दिया जाएगा। इस मौके पर जिला मंत्री सूरत गुसाईं, जयवीर सिंह चौहान, लक्ष्मी पाँवर, सरिता पडियार, आशा, मीरा उनियाल,मुरारीलाल भट्ट, अरविंद बिष्ट, राम सुंदर नौटियाल, गौतम रावत, नरेश भट्ट, पवन नौटियाल, देशराज बिष्ट, प्रताप राणा समेत अन्य मौजूद रहे।