WEATHERउत्तराखंडपर्यटन

उत्तरकाशी जिले के निचले इलाकों में बारिश व ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी जारी

Listen to this article

बता दें कि तीन महीनों के बाद गुरुवार रात्रि उत्तरकाशी जिले के   निचले इलाकों में बारिश व ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी सीजन की दूसरी बर्फबारी शुरू हो रही।

बर्फबारी के चलते पर्यटकों सहित स्थानीय काश्तकारों  के चेहरों में खुशी है।  बता दें कि लंबे समय से बर्फबारी ना होने से प्रभारी एवं बारिश न होने से जिले में सूखे की स्थिति बनी हुई थी।

मौसम विभाग के द्वारा उत्तररकाशी जिले में बारिश व बर्फबारी की बात कही गयी थी। जो सही साबित हुई। जिले में देर रात्रि से उच्च हिमालयी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी जारी है वही पर्यटन दरकिदून और हर्षिल , दयारा,  उच्च क्षेत्रों में बर्फबारी हुई है इस वर्ष की दूसरी बर्फबारी से यहां पर घुमने पहुंचे पर्यटकों और पर्यटन व्यवसायों के चहरे खिल उठे हैं वही लम्बे समय बारिश ओर बर्फबारी से काश्तकारो में खुश हैं बर्फबारी के पूरे जिले शीत लहर चलने से जनजीवन प्रभावित हो गया है।

 

वही जिला प्रशासन के द्वारा बर्फबारी को देखते हुए अर्लट कर दिया है। जिलेभर में शीतला की प्रकोप जारी है। लेकिन बागवानी एवं काश्तकारों के लिए बर्फबारी किसी वरदान से कम नहीं है।

तो जिला आपदा प्रबंधन विभाग उत्तररकाशी ने बताया कि बर्फबारी होने के कारण गंगोत्री यमुनोत्री हाईवे  बाधित है बी0आर0ओ0 के द्वारा मार्ग सुचारू करने के लिए तीन व्हील लोडर एवं एक जे०सी०बी० मशीन उक्त स्थान पर तैनात किये गये है।

 

मार्ग सुचारू किये जाने की कार्यवाही गतिमान है। फुल चटटी से आगे बर्फबारी होने के कारण मार्ग अवरूद्ध है। एन एच के द्वारा मार्ग सुचारू किये जाने का कार्य गतिमान है। रही देहरादून सुवाखोली में बर्फबारी होने के कारण मार्ग अवरूद्ध है।

 

जनपद में उच्च हिमालय गंगोत्रीधाम यमुनोत्री , माँ गंगा का शीतकालीन प्रवास मुखबा  , हर्षिल, झाला ,सुखी टॉप , चौरन्गीनाथ , राड़ी टॉप में दो फुट से ढाई फुट तक बर्फबारी देखने को मिल रही हैं 8। जनपद के दोनों नेशनलहाईवे गंगोत्री और यमुनोत्री मार्ग पर  बर्फबारी बीआरओ और एनएच विभाग बर्फबारी हटाने में जुटा हुआ है । बर्फ

 

बारी का लुत्फ उठाने के लिए पर्यटक स्थलों की ओर रुख कर रहे हैं । तापमान आई भारी गिरावट से जनपद मुख्यालय की पहाड़ियों पर ठीक ठाक बर्फबारी देखने को मिल रही है । इस तरह से मौसम बना रहा तो यही कह सकते है कल तक बर्फबारी और नजदीक देखने को मिलेगी ।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!