उत्तराखंडसामाजिक

स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 पर एसडीसी फाउंडेशन ने की रिपोर्ट की ई-लांचिंग,जानते है पूरी खबर

Listen to this article

एक बार फिर स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। स्वच्छता के मामले में उत्तराखंड के करीब 90 स्थानीय निकायों को अलग-अलग श्रेणियों में देश के अन्य शहरों के साथ मुकाबला करना है। इस मुकाबले में हमारे शहर बेहतर मुकाबला कर सकें और अपनी रैंकिंग में सुधार कर सकें, इसके लिए जरूरी है कि पिछले सर्वेक्षण और उसके नतीजों का विश्लेषण किया जाए।

 

देहरादून स्थित थिंक टैंक एसडीसी फाउंडेशन ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में उत्तराखंड के विभिन्न निकायों के प्रदर्शन को लेकर एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार की है। इस रिपोर्ट को डिजिटल प्लेटफार्म पर जारी किया गया है। इसे फाउंडेशन ने ई-लांचिंग कहा है और उत्तराखंड मे कचरा प्रबंधन के सुधार को लेकर कुछ सुझाव भी दिये हैं। इनमें राज्य में पलायन आयोग की तर्ज़ पर कचरा प्रबंधन आयोग (वेस्ट मैनेजमेंट कमीशन) का गठन एक प्रमुख सुझाव है।

 

एसडीसी फाउंडेशन के अध्यक्ष अनूप नौटियाल ने रिपोर्ट जारी करते हुए कहा कि रिपोर्ट में पिछले वर्ष 2022 के स्वच्छ सर्वेक्षण में शामिल किये गये राज्य के निकायों के नतीजों का विश्लेषण किया गया है। रिपोर्ट में स्वच्छ सर्वेक्षण में सामने आये प्रमुख बिन्दुओं के साथ ही अगले स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के लिए 10 सुझाव भी दिये गये हैं।  रिपोर्ट भारत सरकार के आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों पर आधारित है जिसमें देश के कुल 4354 कस्बों और शहरों ने भाग लिया था। एसडीसी फाउंडेशन ने उम्मीद जताई है कि यह रिपोर्ट उत्तराखंड के शहरी निकायों के परिणामों को आसानी से समझने और उत्तराखंड के शहरों को कचरा मुक्त बनाने की दिशा में मदद करेगी।

 

अनूप नौटियाल ने कहा की स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में उत्तराखंड के 87 निकााय शामिल थे। एक लाख से अधिक आबादी वाले 8 शहर और एक लाख से कम आबादी वाले 79 नगर और कस्बे इसका हिस्सा थे। छोटे निकायों के मूल्यांकन के लिए देश के 5 क्षेत्र उत्तर, दक्षिण, पूर्व, पश्चिम और उत्तर पूर्व बनाये गये थे।

 

उत्तराखंड के 8 बड़े शहर देहरादून, हरिद्वार, हल्द्वानी, रुड़की, कोटद्वार, काशीपुर, रुद्रपुर और ऋषिकेश 1 से 10 लाख जनसंख्या श्रेणी में थे। इस श्रेणी में देश के कुल 382 शहरी स्थानीय निकाय के बीच मुकाबला हुआ था। इनके अलावा राज्य के 6 निकाय 50,000 से 1,00,000 श्रेणी में, 10 निकाय 25,000 से 50,000 श्रेणी में, 10 निकाय 15,000 से 25,000 श्रेणी में और 53 निकाय 15,000 से कम आबादी वाले निकायों की श्रेणी में शामिल थे।

 

उत्तराखंड को विभिन्न श्रेणियों में 5 पुरस्कार मिले। हरिद्वार को एक लाख से अधिक आबादी की श्रेणी में सबसे स्वच्छ गंगा शहर पुरस्कार मिला। हालांकि 330 की समग्र रैंक के साथ उत्तराखंड के 8 सबसे बड़े शहरों में से हरिद्वार को सबसे गंदा शहर पाया गया।

 

अनूप नौटियाल ने कहा की उत्तराखंड में पलायन आयोग की तर्ज़ पर कचरा प्रबंधन आयोग (वेस्ट मैनेजमेंट कमीशन) की स्थापना की जाए। इससे 13 जिलों के 95 ब्लॉकों में निर्धारित नियमों के तहत कचरा प्रबंधन एकीकृत तौर पर संभव हो पाएगा। वर्तमान मे अलग अलग विभाग जैसे की शहरी विकास, पंचायती राज , वन ,पर्यटन और उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के लिए कचरा प्रबंधन एक बहुक्षेत्रीय मुद्दा है।

 

इसके अलावा भारत सरकार ने 2016 में छह अलग-अलग प्रकार के कचरे कानूनों को अधिसूचित किया था। प्रदेश में आने वाले अनुमानित 6 से 7 करोड़ तीर्थयात्रियों और पर्यटकों की वर्तमान वार्षिक संख्या आने वाले वर्षों में काफी बढ़ जाएगी; उपरोक्त सभी विभागों, अधिकारियों और संस्थानों को एकीकृत कर एक स्वतंत्र उत्तराखंड कचरा प्रबंधन आयोग की स्थापना पर विचार किया जाना चाहिए ।

 

अनूप नौटियाल ने कहा की इसके अलावा उत्तराखंड के सभी 70 विधायकों और सभी वरिष्ठ नौकरशाहों को स्वच्छ सर्वेक्षण प्रतियोगिता और इसकी कार्यप्रणाली से जागरूक करना जरुरी है । आज प्रचलित मानसिकता यह है की स्वच्छता को राज्य के शहरी स्थानीय निकायों और शहरी विकास निदेशालय की जिम्मेदारी के रूप में देखा जाता है। वरिष्ठतम राजनीतिक और प्रशासनिक नेतृत्व की सक्रिय भागीदारी के साथ उत्तराखंड में कचरा प्रबंधन की गंभीर स्थिति में सुधार संभव है।

 

इसके अलावा उन्होने कहा की स्रोत पर ही कचरे का सेग्रीगेशन किया जाए। स्वच्छ सर्वेक्षण के परिणामों को समझने और समझाने की जरूरत है। संबधित निकायों ने क्या महसूस किया और वे कहां चूक गए, इसका विश्लेषण किया जाए। वेस्ट मैनेजमेंट प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित किया जाए। उत्तराखंड के सभी शहरों और कस्बों को इस प्रक्रिया को अक्षरशः अपनाने की जरूरत है।

 

अनूप नौटियाल ने अंत में कहा की कचरा प्रबंधन में जन सहभागिता और जन जागरूकता की आवश्यकता है। बिना जन सहभागिता के कचरा मुक्त उत्तराखंड की कल्पना नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा की आने वाले दिनों मे फाउंडेशन स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के प्रमुख बिंदु पर भी रिपोर्ट जारी करेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!