2022 में गंगा टाउन श्रेणी,जानते है अपने शहर का हाल।
राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर पर स्वच्छता की रैंकिंग में नीचे खिसकने के बावजूद हरिद्वार ने गंगा किनारे बड़े शहरों की सूची में शीर्ष स्थान हासिल किया है।राष्ट्रीय स्तर की ओवरआल रैंकिंग में पिछले साल 279वें स्थान पर रहा हरिद्वार इस वर्ष 300वें नंबर पर आ गया। लेकिन, गंगा किनारे एक लाख से अधिक आबादी के शहरों 70 अंक लेकर हरिद्वार पहले स्थान पर आ गया।
स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में गंगा टाउन श्रेणी के शहरों को दो हिस्सों में बांटा गया है। और एक लाख से अधिक आबादी वाली 31 शहर हैं जबकि एक लाख से कम आबादी वाले 32 शहर हैं। गंगा टाउन श्रेणी में हरिद्वार को मिला पहला पुरस्कार शनिवार को शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने ग्रहण किया। सम्मान के साथ एक चिंताजनक तथ्य भी सामने आया कि इस साल राष्ट्रीय स्तर पर हरिद्वार की रैंकिंग कुल 382 शहरों में 330वीं रही। स्पष्ट है कि हरिद्वार शहर का स्कोर स्वच्छता के मामले में गिरा है। तो वहीं प्रदेश स्तर पर सफाई के मामले में दस लाख की आबादी वाले शहरों में देहरादून पहले स्थान पर रहा है।
शहर रैंकिंग राष्ट्रीय रैंकिंग
देहरादून 1 69
रुड़की 2 134
ऋषिकेश 3 220
कोटद्वार 4 270
रुद्रपुर 5 277
हल्द्वानी 6 282
काशीपुर 7 304
हरिद्वार 8 330
हरिद्वार की पांच साल की राष्ट्रीय रैंक
2018- 205
2019- 376
2020- 244
2021- 283
2022- 330
शहर गंगा टाउन रैंकिंग राष्ट्रीय रैंकिंग
हरिद्वार 1 330
वाराणसी 2 21
ऋषिकेश 3 220
प्रयागराज 4 16
मुंगेर 5 352
यूपी के अन्य शहरों की रैंकिंग
कानपुर 10 29
फरुर्खाबाद-फतेहगढ़ 16 272
बलिया 20 200
मिर्जापुर-विंध्यांचल 25 142
गाजीपुर 30 219
(एक लाख से अधिक आबादी वाले शहरों को राष्ट्रीय रैंक दी गई है)
एक लाख से कम आबादी वाले शहरों की स्थिति
शहर गंगा टाउन रैंकिंग रैंकिंग
बिजनौर 1 11
कन्नौज 2 7
गढ़मुकतेश्वर 3 12
कर्णप्रयाग और सुल्तानगंज 4 360/20
बिठूर 5 81
यूपी के अन्य शहरों की रैंकिंग
अनुपशहर- 7-20
बबराला- 17-94
गंगाघाट- 19-31
चुनार- 19-18
झूंसी- 21- उपलब्ध नहीं
हस्तिनापुर- 23-165
नरौरा- 25-204
रामनगर- 27-147
सैदपुर भितरी- 31-32
उत्तराखंड को स्वच्छता सर्वेक्षण में पहली बार छह अवॉर्ड मिले हैं। राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित होना हम सबके लिए गर्व की बात है। इस खुशी के साथ ही निश्चित तौर पर हमें अपनी कमियां तलाशकर उन्हें दूर करना है। हरिद्वार को देश के अन्य गंगा टाउन में पहला नंबर मिला है, जो गौरवशाली बात है।
– प्रेमचंद अग्रवाल, शहरी विकास एवं आवास मंत्री, उत्तराखंड सरकार
देश में पहला स्थान मिलना खुशी की बात तो जरूर है लेकिन ओवरऑल स्वच्छता रिपोर्ट के विश्लेषण पर यह स्पष्ट हो जाता है कि हरिद्वार में स्वच्छता का स्तर क्या है। न केवल हरिद्वार बल्कि अन्य शहरों में भी सफाई पर विशेष काम करने की जरूरत है।
– अनूप नौटियाल, संस्थापक, एसडीसी फाउंडेशन