उत्तराखंड

चमोली में दर्दनाक हादसा, शादी समारोह से लौट रहा वाहन खाई में दुर्घटनाग्रस्त, 2 बारतियों की मौत

Listen to this article

जनपद चमोली में दर्दनाक हादसा हो गया शादी समारोह से लौट रहा एक वाहन खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। देर रात्रि जोशीमठ के सामने चाइ थाई गांव के पास एक वाहन खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। उक्त सूचना पर SI जगमोहन सिंह के नेतृत्व में SDRF रेस्क्यू टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

उक्त वाहन महिंद्रा बोलेरो (UK11TA 1789) जिसमें 12 लोग सवार थे, जोकि किलमाड़ा से शादी समारोह में सम्मिलित होने के उपरांत थैंक गांव वापस जा रहे थे कि अचानक वाहन अनियंत्रित होने से यह दुर्घटना घटित हो गयी। SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा मोके पर पहुँचकर बचाव अभियान आरम्भ किया। टीम द्वारा स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर दुर्घटनाग्रस्त वाहन में से 10 घायलों को निकालकर उपचार हेतु तत्काल अस्पताल पहुँचाया व 02 लोगों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी थी जिनके शवों को भी मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर सिविल पुलिस के सुपर्द किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!