मुखबा गांव में गंगा जी के विदाई बेटी की करते तीर्थ पुरोहित ।
उत्तरकाशी 09, मई। मां गंगा जी की उत्सव डोली वीरवार को पूर्वाह्न सवा बारह बजे अपने शीतकालीन प्रवास मुखिमठ से गंगोत्री धाम के लिए रवाना किया गया है। मां गंगा के शीतकालीन प्रवास मुखबा गांव में तीर्थ पुरोहित सदियों से गंगा जी की विदाई एक बेटी की तरह करते आ रहे है। गांव की महिलाएं बीते दिनों से मां गंगा की विदाई की तैयारी एक बेटी ससुराल की तैयारियों जैसे जुटी रहीं।
बता दें कि गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट 10 मई को आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे।
गंगा के शीतकालीन प्रवास वाले मुखबा गांव में बुधवार से खासी चहल-पहल रही। मुखबा स्थित गंगोत्री मंदिर परिसर के कक्ष में तीर्थ पुरोहितों ने बैठक कर डोली यात्रा की रूपरेखा तैयार की। अब मुखवा गांव के तीर्थ पुरोहित का इंतजार रह बेटी के मायके की तरह आने का गंगा जी की उत्सव डोली का इंतजार रहेगा।