Uncategorized
चुनाव तो होने थे और होते रहंगे लेकिन आज जब पेट्रोल पंप बन्द हो रखे है होने भी थे सभी प्रत्याशी ने अपने चुनाव प्रचार में पेट्रोल तो ले लिया लेकिन पैसे अभी तक जाम नही कर पाई है
चुनाव तो होगए लेकिन जनता को आज पता चला जब पेट्रोल नही मिल रहा है
हरदेव पंवार
उत्तरकाशी जनपद मुख्यालय के अंतर्गत सात से लेकर आठ पेट्रोल पंप आते है लेकिन किसीको आज पेट्रोल नही मिल रहा है जब आज ये हाल है तो आगे क्या होगा सरकार किसी भी बने लेकिन जनता अभी से बोलने लगी है कि जो पेट्रोल की ब्यवस्था नही सर सकती है है उसका क्या करना है लेकिन कुछ लोग बोल की सरकार तो गई लेकि प्रशसन क्या कर रहा है अगर ऐसे ही हाल रहे तो किसपर विश्वास करना है सरकार हमारी न प्रशासन हमारा जब यह हाल है तो सरकार किसी के भी बने हम किस पर विश्वास करें यह गरीब लोगों का बोलना है जिसको आज तक कोई सुविधा नहीं मिल पाई है