उत्तराखंडदेश-विदेशपर्यटनसामाजिक

आगामी 22 जनवरी को अयोध्या श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा उत्सव को लेकर दिये आवश्यक निर्देश

Listen to this article

मुख्य विकास अधिकारी एवं प्रभारी जिलाधिकारी जय किशन ने रेखीय विभागों की विभागवार गहन समीक्षा बैठक कि है
सोमवार को समीक्षा करते हुये उन्होंने विभिन्न विभागीय अधिकारियों को विकास परख व रोजगार सृजनात्मक योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर एक सप्ताह के अन्दर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये । उन्होंने प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना व पशुपालन आदि से सम्बंधित महत्वकांक्षी योजनाओं की प्रगति को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्थानीय स्तर के साथ-साथ सुदूरवर्ती क्षेत्रों में भी लाभप्रद योजनाओं की जानकारियां आवश्यक से रूप प्रदान की जाये ।
उन्होंने सहायक परियोजना अधिकारी उरेडा को निर्देशित किया कि विकास भवन में निष्क्रिय सोलर पैनल को ठीक कराये जाने के लिये पत्राचार के माध्यम से आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें l

उन्होंने कहा कि आजीविका के क्षेत्र में ब्लाक मिशन मैनेजर के माध्यम से महिला समूहों को चयनित करके प्रशिक्षण के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाया जाये l उन्होंने सभी रेखीय विभागों के अधिकारियों से फोटोग्राफस सहित विशेष कार्य योजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिये l साथ ही उन्होंने परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास को पलायन रोकथाम से सम्बंधित रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा ।

वहीं आगामी 22 जनवरी 2024 को श्री आयोध्या धाम में प्रभु श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा उत्सव को दृष्टिगत रखते हुये अधिकारियों को सांस्कृतिक उत्सव
कार्यक्रम भव्यता से संपादित करने के महत्वपूर्ण निर्देश दिये ।
उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को जनपद की समस्त ग्राम सभाओं में वृहद रूप से स्वच्छता अभियान संचालित करने के निर्देश दिये साथ समस्त ग्राम सभाओं से स्वच्छता अभियान की फोटोग्राफ्स प्रस्तुत करने को भी कहा ।बैठक में परियोजना निदेशक रमेश चंद, जिला विकास अधिकारी श्रीमती सुधा तोमर, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी चेतना अरोड़ा, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर जोशी, परियोजना प्रबंधक एनआरएलएम कपिल उपाध्याय सहित विभिन्न अन्य अधिकारी उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!