जखोल पहुंचे सीएम धामी, कई घोषणाएं कीं
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मोरी स्थित जखोल के बिस्सु मेले में शिरकत करने पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने कई विकास योजनाओं का शिलान्यास किया। साथ ही क्षेत्र के विकास से जुड़ी कई अहम घोषणाएं भी कीं। सीएम ने रवांई घाटी को फलपट्टी बनाने की घोषणा की। इसके साथ ही नौगांव में बर्नीगाड डिग्री कॉलेज की स्थापना, पुरोला पुरोला सीएचसी व मोरी पीएचसी के उच्चीकरण और मोरी नैटवाड़ सांकरी मोटरमार्ग के हॉटमिक्स की घोषणा की। सीएम धामी शुक्रवार को करीब साढ़े नौ बजे जखोल के बिस्सु मेले में शिरकत करने पहुंचे। इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए हर संभव कदम उठा रहे हैं। प्रदेशवासियों के हित में जो भी निर्णय लेने होंगे, सरकार निडर होकर उन पर काम करेगी। धामी ने कुछ ही दिनों के सरकार के कार्यकाल में जारी विकास कार्यों को जनता के सामने रखा जाएगा ।