उत्तरकाशी चारधाम यात्र 3 मई से होने होने वाली चारधाम यात्रा प्रारम्भ होने को लेकर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने विश्व प्रसिद्ध श्री गंगोत्री में पहुँच कर यात्रा व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया । यात्रा के सुगम संचालन को लेकर जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत को निर्देशित करते हुए कहा कि धाम में घाटों के किनारे व यात्रा पड़ावों पर साफ-सफाई, पार्किंग में अवश्यक कार्यों के निमार्ण सहित अन्य व्यवस्थाओं को कपाट खुलने से पहले पूर्ण करना सुनिश्चित करें l साथ ही उन्होंने गंगोत्री धाम के सम्पर्क मार्गों में निष्प्रयोज्य साइन बोर्डों, पोस्टर, रेत बजरी हटाने के निर्देश दिये
निर्माणाधीन गंगोत्री धाम में घाटों पर सुरक्षा दीवाल के निर्माण कार्य को त्वरित गति के साथ पूर्ण करने निर्देश दिए l वन महकमें के अधिकारियों को गरतांगली में मार्गों के साथ अन्य व्यवस्थाओं के निरीक्षण करने को लेकर निर्देशित किया l जिलाधिकारी ने लोनिवि अधिशासी अभियंता भटवाड़ी को सड़क मार्गों को गड्ढा मुक्त व अन्य निमार्ण कार्यों को यात्रा से पूर्व सुचारु करने के अवश्य दिशा- निर्देश दिए l