Uncategorized
मतदान केंद्र के लिए रवाना हुई मतदान कर्मी
Breking uttarkashi —
-2022- विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के अन्तर्गत जनपद में 14 फरवरी को प्रस्तावित मतदान कार्यक्रम सम्पन्न कराने के लिए सभी पोलिंग पार्टियाँ को रवाना किया जा रहा हैं ।
– जनपद में तीनों विधानसभा मतदान करने के लिए आरटीओ उत्तकाशी द्वारा 435 गाड़ियों को हायर किया गया जिसमें 44 गाड़ियों रिजर्व रखा गया ।
-चालक और परिचालकों को चुनावआयोग द्वारा प्ररूप 12 समय पर न मिलने से अपना मत का प्रयोग नही कर पाए ।
– प्ररूप 12 की अंतिम तिथि 9 तारिक तक जाम करने की थी ।
– चालक और परिचालक अपना मत करने से रहे वंचित ।
उत्तकाशी आरटीओ ने 10 तारिक के बाद सभी यूनियन की गाड़ियों किया था हायर ।