उत्तरकाशी 30,मई ।
रैथल गांव के जंगल में बकरी चराने गया युवक पर भालू ने हमला कर मौत के घाहट उतार दिया। घटना बुधवार है ।
भटवाड़ी ब्लॉक के रैथल गांव निवासी अजय प्रताप उम्र 34 पुत्र देवेन्द्र सिंह राणा बकरी चराने गया और वापस नहीं आया तो तब साथियों ने गांव में खबर की ग्रामीणों के सूचना पर वन विभाग की टीम भी ढुडालका के जंगलों में ढूंढने गई है। गुरुवार सुबह साढ़े आठ बजे बकरी चराने गये युवक का शव मिला है।
इसके बाद भटवाड़ी पुलिस ने पंच नमा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया।
घटना स्थल पर पहुंचे रेंज अधिकारी रूप मोहन नौटियाल, नरेंद्र सिंह वन दरोगा , उत्तर सिंह गुसाईं, ने बताया कि पीएम रिपोर्ट के बाद ही आगे की कारवाई की जायेगी। घटना पर गंगोत्री क्षेत्र के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने अपनी गहरी संवेदना व्यक्त कर परिजनों को ढ़ाढ़स बंधाया।
इस दौरान ग्राम मौके पर मृतक के चाचा महेन्द्र राणा, वीर सिंह राणा, भाई विनोद राणा सहित सुदर्शन चौहान, यशपाल सजवाण,राजकेंद्र थनवान,महेन्द्र पोखरियाल,
प्रताप प्रकाश पंवार आदि ग्रामीण मौजूद रहे।