भाजपा प्रत्याशी किशोर भट्ट ने शहर के व्यापारियों का लिया आशीर्वाद।
-आंग्ल वर्ष की बधाई और शुभकामनाओं के साथ साझा किया अपना विजन
-व्यापारियों को दिया शहर में आधुनिक पार्किंग बनाने का भरोसा
-शहर में बेहतर स्ट्रीट लाइटों के साथ सीसीटीवी लगाने का भरोसा
-शहर के व्यापारियों ने किशोर को खुलकर दिया अपना समर्थन।
नगर पालिका परिषद बाडाहाट (उत्तरकाशी) में भाजपा अध्यक्ष पद प्रत्याशी किशोर भट्ट ने बुधवार को शहर के व्यापारियों का आशीर्वाद लिया है। इस दौरान किशोर ने आंग्ल वर्ष की बधाई देते हुए विधायक, पूर्व विधायकों तथा पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ शहर के विकास का नया विजन साझा किया। साथ ही व्यापारियों की समस्याओं के निस्तारण कर सुविधाओं और सुरक्षा देने का वायदा किया है।
नगर पालिका परिषद बाडाहाट उत्तरकाशी का चुनाव खास दिलचस्प होने जा रहा है। भाजपा प्रत्याशी किशोर भट्ट के समर्थक में जिस तरह से सीनियर नेताओं का साथ मिल रहा है, उससे चुनाव एक तरफा दिख रहा है। इसका उदाहरण नामांकन रैली में जुटी भारी भीड़ के बाद बुधवार को व्यापारियों के बीच पहुंचे भाजपा नेताओं की भीड़ ने शहरभर को चुनावी रंग में रंग दिया है। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी किशोर भट्ट, गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान, पूर्व विधायक स्व गोपाल रावत की पत्नी शांति रावत, पूर्व जिलाध्यक्ष बुद्धि सिंह पंवार, समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी के चुनाव कार्यालय भटवाड़ी रोड, कलक्ट्रेट, भैरवचौक, बाडाहाट, विश्वनाथ चौक,कोर्ट रोड, हनुमान चौक, मेन बाजार, कालीकमली, मुख्य बस अड्डा, माल रोड आदि इलाकों में व्यापारियों को आंग्ल नए साल की बधाई दी।
इस दौरान भाजपा प्रत्याशी ने व्यापारियों को शहर को लेकर अपने विजन साझा किया। साथ ही शहर में पर्याप्त और सुविधाजनक पार्किंग स्थल बनाने, स्ट्रीट लाइटों, सीसीटीवी कैमरे लगाने समेत सौंदर्यीकरण की योजनाओं के बारे में अपना विजन बताया। इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा नेता नागेंद्र चौहान, राजेंद्र गंगाड़ी,लोकेंद्र सिंह बिष्ट, नवीन पनौली ,अवधेश भट्ट ,सविता भट्ट,रामानन्द भट्ट समेत अन्य नेता शामिल रहे।