जब अर्थी से उठकर मुर्दा बोला, अजब गजब मामला सामने आया
रुड़की में एक अजब गजब मामला आया है, जहां एक तरफ कैंसर से जूझ रहे व्यक्ति को घरवाले श्मशान ले जाने की तैयारी कर रहे थे वही व्यक्ति अचानक उठ कर बोल पड़ा यही नहीं वह व्यक्ति अर्थी से भी खड़ा हो गया,मरे हुए व्यक्ति को जिंदा देख लोगों के तोते उड गए, जिसके बाद लोग व्यक्ति को अस्पताल लेके गए जहां उन्हे मृत घोषित कर दिया, जिसके बाद लोग उन्हे फिर श्मशान घाट लेके गए और उनका अंतिम संस्कार किया गया।
मुर्दे को एक दम से यूं जिंदा देख सबकी आखें खुली की खुली रह गई, जिसके बाद लोग डर गए। आप को बता दे की झबरेड़ा कस्बा निवासी 58 वर्षीय दीपक कुमार कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे। सोमवार सुबह अचानक दीपक की तबीयत खराब हो गई और कुछ ही देर में उनकी मौत हो गई।
दीपक कुमार की सुबह मौत होने के बाद जब परिजन उन्हे अंतिम संस्कार के लिए लेके जा रहे थे, तो अचानक वह अर्थी से उठकर बोलने लगे, जिसे देख लोगों को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ, अर्थी से उठकर मुर्दे ने सभी लोगों से कहा की आप सब यहां क्या कर रहे है, जिसके बाद वह मौजूद सभी लोगों के होश उड गए।