उत्तराखंडसामाजिकस्वास्थ्य

पहाड़ों में लंपी वायरस…..

Listen to this article

मैदानी क्षेत्रों से पशुओं में शुरू हुई लंपी बीमारी पहाड़ों तक पहुंच गई है। तो अब संक्रमण की रोकथाम व बचाव के लिए पशुपालन विभाग ने चार लाख गोटपॉक्स वैक्सीन का ऑर्डर भेजा है। और रोग से प्रभावित पर्वतीय क्षेत्रों में पशुओं का टीकाकरण किया जा रहा है। तो वही प्रदेश में अब तक 209 पशुओं की इस बीमारी से मौत हुई है। तो मैदानी जिले हरिद्वार, देहरादून, ऊधमसिंह नगर के बाद पौड़ी, टिहरी, उत्तरकाशी व चमोली जिले में भी पशुओं में लंपी बीमारी के मामले सामने आए हैं।

 

पशुपालन विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में अब तक 14805 मवेशी बीमारी की चपेट में आए हैं। तो इनमें हरिद्वार में 122, देहरादून में 77, पौड़ी में आठ और टिहरी जिले में दो और कुल 209 की मौत हुई है। जबकी4500 रोग से बीमार पशु उपचार के बाद ठीक हुए हैं। तो पशुपालन विभाग ने गोटपॉक्स वैक्सीन बनाने वाली कंपनी को चार लाख टीके का आर्डर दिया है। और रोग की रोकथाम के लिए सभी मुख्य चिकित्साधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सघन निगरानी की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!