सिटी बनाने की तैयार उत्तराखण्ड……..
बता दे की उत्तराखंड अपनी खूबसूरत वादियों के लिए पर्यटन के साथ-साथ फिल्मों की एक अच्छी लोकेशन भी साबित हुआ है। यही वजह है कि यहां कई फिल्में फिल्माई गई हैं. उत्तराखंड में फिल्मकारों को आकर्षित करने के साथ-साथ उत्तराखंड के क्षेत्रीय फिल्म जगत को मजबूत करने के लिए फिल्म नीति बनाई जा रही है, जिसमें स्थानीय लोगों के सुझाव लिए गए हैं. देहरादून में फिल्म सिटी बनाने की तैयारी भी की जा रही है. ताकि स्थानीय कलाकारों को और बेहतर अवसर मिल सकें और लोगों को रोजगार भी मिल सके।
तो उत्तराखंड के निर्देशक अनुज जोशी का कहना है कि अगर नई फिल्म नीति बन जाती है तो उत्तराखंड के कलाकारों को कई आयाम मिलेंगे। इसी के साथ ही क्षेत्रीय सिनेमा में गुणवत्ता आ सकेगी। जैसे- वर्तमान में हम रेलवे स्टेशन और पुलिस स्टेशन का दृश्य नहीं फिल्मा सकते हैं. फिल्म सिटी बनने से हमारे सामने कई सेट उपलब्ध होंगे।
तो इस पर उत्तराखंड की कलाकार मानसी सदाना ने कहा कि अगर फिल्म सिटी और फिल्म नीति बन जाती है, तो हम जैसे कलाकारों को दूसरे शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा. हम लोगों को अपने ही शहर में अवसर मिल सकेंगे.
बन रही नीति
उत्तराखंड में क्षेत्रीय फिल्मों को प्रोत्साहित करने और दूसरे फिल्मकारों को आकर्षित करने के लिए फिल्म नीति 2022 बनाई जा रही है, जिसके लिए जनता से सुझाव मांगे गए हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, नई फिल्म नीति का मुख्य उद्देश्य फिल्मों को अनुदान, फिल्म पुरस्कार व सम्मान, राज्य की क्षेत्रीय भाषाओं में बनने वाली फिल्मों और कलाकारों को प्रोत्साहित करना और शूटिंग की अनुमति के लिए सिंगल विंडो सिस्टम की व्यवस्था लागू करना है.
शहर स